October 11, 2024

RajPrisons

All Subject Notes Hindi Mein

What Is Computer Network In Hindi

क्या आप जानते है Computer Network क्या हैं अगर नहीं जानते तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की What is Computer Network in Hindi / कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है ?

What Is Computer Network In Hindi

Computer Network

Data संचार के लिए जब दो  Computer या Computer Devices ( कंप्यूटर या मोबाइल )को किसी माध्यम द्वारा Connect किया जाता है तो यह Computer Network कहलाता है। Computer Network से जुड़े सभी Computer व Devices ( कंप्यूटर या मोबाइल ) के मध्य communication (संचार ) के माध्यम को लिंक कहा जाता है।

Computer Network से जुड़े Computer समान नियमों का पालन कर आपस में Data व Information ( सूचना )का आदान-प्रदान तथा Devices को जोड़े रखते हैं। Computer Network को Data Network भी कहा जाता है। कंप्यूटर नेटवर्क बहुत सारे Computer & Other Computer Devices( मोबाइल / टैब) का Group होता है जो की एक-दूसरे से किसी भी माध्यम (Wired or Wireless ) से जुड़े (Link या Connect) होकर Communication (संचार / आदान प्रदान  )या Resource Sharing ( डाटा या मैसेज ) करने का काम करते हैं।

Computer Network को Hardware और Software के Combination (संयोजन) से बनाया जाता है।

आप  what is computer network in hindi notes के बारे में इस पोस्ट में जानेगे

कंप्यूटर नेटवर्क की परिभाषा । Definition of computer network in hindi

ऐसी तकनीक जिसके द्वारा दो या दो से अधिक कम्प्यूटर / डिवाइस आपस में connected (जुड़े) होते हैं ताकि वे डाटा एवं सूचना को भेज (आदान-प्रदान कर ) सकें नेटवर्क कहलाता है।

नेटवर्क में जुड़े हुए कम्प्यूटर या डिवाइस Sharing of resources (संसाधनों को साझा (आदान-प्रदान)) करते हैं। नेटवर्क एक ऐसा जाल है, जो Online या Offline माध्यम से कम्प्यूटरों को जोड़ता है, यह कम्प्यूटरों को तार सहित (Wired) एवं तार रहित (Wireless ( local wifi या इंटरनेट )) दोनों तकनीक से जोड़ता है।

पहला नेटवर्क कोन सा है ?

दुनिया का पहला नेटवर्क arpanet ( एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क) है। Arpanet अमेरिका में विकसित पैकेट स्विचिंग पर आधारित ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क था, जिसमें पहला मैसेज 29 अक्टूबर, 1969 को भेजा गया।

सर्वर क्या होता है ?

Server ( सर्वर ) – सर्वर एक Computer System होता है जिसमें सूचना स्टोर रहती है तथा नेटवर्क के माध्यम से किसी अन्य कम्प्यूटर को सूचनाएँ प्रदान करता है।

कंप्यूटर नेटवर्क Important Fact ( प्रमुख तथ्य)

Computer Network का उपयोग दूर-दराज क्षेत्रों तक सूचना पहुँचाने का है। ये सूचना Fax (फैक्स), E-mail (Electronic Mail) आदि किसी भी प्रकार से भेज सकते हैं। भेजी जाने वाली सूचना Document (दस्तावेजों), Audio (ऑडियो), Video (वीडियो) किसी भी format में हो सकती है।

Video Conferencing (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) भी Network से जुड़े Computer को Video के माध्यम से सुविधा प्रदान करती है अर्थात् Connected लोग एक-दूसरे को सुन व देख सकते हैं।

Types of computer network । नेटवर्क के प्रकार कौन-कौन से हैं 

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की Network क्या है। किसी भी device को connect करने के बहुत सारे तरीके। जिसमे से कुछ नेटवर्क प्रकार के बारे में हम यहाँ पर बता रहे है कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

Types of Computer Network (कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार) Computer डेटा में अलग-अलग Region / Area के अनुसार

Computer Network को अलग-अलग भागों में बांटा गया हे Computer Network एक छोटे से कमरे से शुरू होकर पूरे World (विश्व) को Connect करता है। छोटे व बड़े area को कनेक्ट करने के लिए अलग-अलग Network बनाये जाते हैं जैसे – LAN MAN WAN WLAN, PAN, CAN, SAN आदि ।

Computer Network

कंप्यूटर नेटवर्किंग नोट्स वैसे हम नेटवर्क को चार प्रकार से विभाजित कर सकते हैं

  • PAN (Personal Area Network)
  • LAN (Local Area Network)
  • MAN (Metropolitan Area Network)
  • WAN (Wide Area Network)

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है इसके प्रकार

Personal Area network । पर्सनल एरिया नेटवर्क

पर्सनल एरिया नेटवर्क को उपयोग पर्सनल उपयोग के लिए कंप्यूटर डिवाइस को कनेक्ट करने में किया जाता है| Thomas Zimmerman पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने PAN(Personal Area Network) शब्द का उपयोग किया था|

Personal Area Network दो प्रकार के होते है

  1. Wired Personal Area Network – वायर्ड पर्सनल एरिया नेटवर्क को USB का उपयोग करके बनाया जाता है| वायर्ड कनेक्शन विधियों में यूएसबी और फायरवायर शामिल हैं
  2. Wireless Personal Area Network – यह एक short range area नेटवर्क है| वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क को केवल वायरलेस Technology जैसे कनेक्शन विधियों में ब्लूटूथ (सबसे आम), वाईफाई, आईआरडीए और ज़िगबी शामिल हैं वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क का उपयोग करके बनाया गया है|
Personal area network examples
  1. Body Area Network: बॉडी एरिया नेटवर्क ऐसा नेटवर्क होता है जो व्यक्ति के साथ हि चलता है जैसे कि मोबाइल नेटवर्क| Ex. जैसे कोई व्यक्ति इनफार्मेशन सांझा करने के लिए नेटवर्क create करके दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करता है|
  2. Offline Network: इसे होम नेटवर्क भी कहते है क्योंकि इसे अपने घर के अंदर बनाया जा सकता है| इस नेटवर्क को प्रिंटर,कंप्यूटर,टेलीविज़न जैसे devices को एकीकृत करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन ये इंटरनेट से कनेक्ट नही होते है|
  3. Small Home Office: small home office का उपयोग, VPN का उपयोग करके विभिन्न devices को internet और corporate से कनेक्ट करने में किया जाता है|

Local Area Network। लोकल एरिया नेटवर्क डेफिनिशन

इसका पूरा नाम Local Area network (LAN) है यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसका प्रयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है| लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) स्थानीय स्तर पर काम करने वाला नेटवर्क है इसे संक्षेप में लेन कहा जाता हैं| यह एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जो स्थानीय जगहें जैसे- घर, कार्यालय, या भवन समूहों को कवर करता है|

लोकल एरिया नेटवर्क किसे कहते हैं विशेषताये:-
  1. यह एक कमरे या एक बिल्डिंग तक सीमित रहता है |
  2. इसकी डाटा हस्तांतरित (Data Transfer) Speed अधिक होती है |
  3. इसमें बाहरी नेटवर्क को किराये पर नहीं लेना पड़ता है |
  4. इसमें डाटा सुरक्षित रहता है |
  5. इसमें डाटा को व्यवस्थित करना आसान होता है |

Metropolitan area network in hindi । मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क इन हिंदी

इसका पूरा नाम मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) हैं यह एक ऐसा उच्च गति वाला नेटवर्क है जो आवाज, डाटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इससे अधिक गति से डाटा को 75 कि.मी. की दूरी तक ले जा सकता है| यह लेन (LAN) से बड़ा तथा वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है | इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है |

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते हैं. यह एक शहर के सीमाओ के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं. राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं|

Metropolitan area network MAN के उपयोग
  1. MAN का उपयोग Airline reservation में किया जाता है|
  2. इसका उपयोग सेना में संचार के लिए किया जा सकता है|
  3. MAN का उपयोग कॉलेज में भी किया जाता है|
  4. इसका उपयोग किसी भी शहर में बैंको के बीच बातचीत करने के लिए किया जाता है|
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की व्याख्या विशेषताये:-
  1. इसका रखरखाव कठिन होता है |
  2. इसकी गति उच्च होती है |
  3. यह 75 कि.मी. की दूरी तक फैला रहता है |

Wide area network (WAN) वाइड एरिया नेटवर्क इन हिंदी

वाइड एरिया नेटवर्क क्या है :- इसका पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क होता है | यह क्षेत्रफल की द्रष्टि से बड़ा नेटवर्क होता है| यह नेटवर्क न केवल एक बिल्डिंग, न केवल एक शहर तक सीमित रहता है बल्कि यह पूरे विश्व को जोड़ने का कार्य करता है अर्थात् यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है इसमें डाटा को सुरक्षित भेजा और प्राप्त किया जाता है |

वाइड एरिया नेटवर्क क्या होता है :- इस नेटवर्क मे कंप्यूटर आपस मे लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के दुवारा जुड़े रहते हैं. इस नेटवर्क की भौगोलिक परिधि बड़ी होती है जैसे पूरा शहर, देश या महादेश मे फैला नेटवर्क का जाल. इन्टरनेट इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. बैंको का ATM सुविधा वाईड एरिया नेटवर्क का उदाहरण हैं.

वाइड एरिया नेटवर्क  (WAN) की विशेषताये:-
  1. यह तार रहित नेटवर्क होता है|
  2. इसमें डाटा को संकेतो (Signals) या उपग्रह (Sate light) के द्वारा भेजा और प्राप्त किया जा सकता है |
  3. यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है |
  4. इसके द्वारा हम पूरी दुनिया में डाटा ट्रान्सफर कर सकते है |

Advantage of Wide area network (WAN)

  1. High Bandwidth: अगर आप कंपनी में लीज्ड लाइनों का उपयोग करते है, तो यह high bandwidth देता है जिससे डाटा ट्रांसफर करने की दर बढ़ती है और बदले में हमारी कंपनी की उत्पादकता भी बढ़ती है|
  2. Geographical Area: WAN नेटवर्क की मदद से हम दूसरे शहर में स्थित अपने ऑफिस या बैंक की ब्रांच से जुड़ सकते है|
  3. Centralized data: हमे ईमेल, फाइल, बैकअप सर्वर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि WAN नेटवर्क में डेटा centralized होता है|
  4. Get Updated files: software company लाइव सर्वर पर काम करती है इसलिए, प्रोग्रामर को कुछ हि सेकंड में अपडेट की गई फाइल मिल जाती है|
  5. Exchange massage: WAN सर्वर में massage बहुत तेजी से send होते है| Facebook, WhatsApp जैसे वेब एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने दोस्तों से बात कर करते है|
  6. Sharing of software and resources: WAN नेटवर्क कि मदद से हम software और अन्य resources जैसे hard drive, RAM को शेयर कर सकते है|

Disadvantage of Wide area network (WAN)

  1. Security issue: LAN और MAN नेटवर्क की तुलना में WAN नेटवर्क कम सुरक्षित होता है, क्योकि सभी technologies को एक साथ जोड़ दिया जाता है इसलिए security समस्या उत्पन्न होती है|
  2. Needs firewall & antivirus software: डेटा इंटरनेट पर ट्रांसफर होता है इसलिए हैकर द्वारा हैक किया जा सकता है इसलिए हमे firewall का उपयोग करने की जरुरत पड़ती है| और कोई हमारे सिस्टम में वायरस इंजेक्ट न कर दे इसके बचाव के लिए antivirus की जरुरत पड़ती है|
  3. High setup cost: WAN नेटवर्क बनाने में अधिक लागत लगती है क्योकि इसमें routers, switches को खरीदना होता है|
  4. Troubleshooting problems: WAN नेटवर्क एक बड़े क्षेत्र को कवर करता है इसलिए समस्या को ठीक करना कठिन होता है|

error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x